पुलिस महकमे में बदलाव,  कुंडू के महानिदेशक बनने के बाद एएसपी-डीएसपी रैंक के अफसर बदले

By: Jul 5th, 2020 12:06 am

शिमला –पुलिस महकमे में संजय कुंडू के महानिदेशक बनने के बाद पहली बार निचले स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। शनिवार को एएसपी व डीएसपी रैंक के अफसरों की बड़ी तबादला सूची जारी की गई है। इसके तहत डा. शिव कुमार को एएसपी सोलन को कमांडेंट होमगार्ड सोलन, सुशील कुमार एएसपी सीएम सिक्योरिटी को एएसपी सिरमौर, भूपेंद्र सिंह एएसपी एसडीआरएफ जुन्गा को टीटीआर शिमला, एएसपी बद्री सिंह प्रथम वाहिनी बनगढ़ से द्वितीय वाहिनी सकोह, नरेंद्र कुमार को पांचवीं वाहिनी बस्सी से बद्दी, पुनीत रघु को मंडी से प्रथम वाहिनी बनगढ़, आशीष शर्मा को तृतीय वाहिनी पंडोह से एएसपी मंडी, बृजेश सूद को इंटेलीजेंस सीआईडी शिमला से सीएम सिक्योरिटी के पद पर तैनाती मिली है। इसके अलावा डीएसपी रैंक के अधिकारियों में एसडीपीओ घुमारवीं राजेंद्र कुमार को चतुर्थ वाहिनी जंगल बैरी, मदनकांत को पद्धर से पांचवीं वाहिनी बस्सी,  नवदीप सिंह को पांचवीं वाहिनी से बद्दी, ब्रह्मदास को बीबीएमबी से एसडीपीओ बैजनाथ, मनोहर लाल को द्वितीय वाहिनी सकोह से तृतीय वाहिनी पंडोह, विकास कुमार को चतुर्थ वाहिनी जंगलबैरी से सीआईडी धर्मशाला, खजाना राम को डीएसपी सीआईडी परवाणू से बीबीएमबी, राम प्रसाद जसवाल को प्रथम वाहिनी बनगढ़ से छठी वाहिनी धौलाकुंआ, पूर्णचंद को बैजनाथ से चतुर्थ वाहिनी जंगलबैरी, राहुल शर्मा को एसवी एंड एसीवी शिमला से पांचवीं वाहिनी बस्सी, मदनलाल धीमान को एसवी एंड एसीवी कुल्लू से छठी वाहिनी धौलाकुंआ, अनिल कुमार एसडीपीओ संगड़ाह को प्रथम वाहिनी बनगढ़, शक्ति सिंह लीव रिजर्व मुख्यालय से एसडीपीओ संगड़ाह, रमाकांत ठाकुर को चंबा से हैडर्क्वाटर ऊना, रामकरण को सलूणी से एसवी एंड एसीवी चंबा, अजय कुमार को बद्दी से एसवी एंड एसीवी कुल्लू, इनके पास लाहुल का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वहीं वरुण पटियाल एसडीपीओ चौपाल को एसवी एंड एसीवी शिमला, चंद्रशेखर को एसवी एंड एसीवी बिलासपुर से आर्म्ड पुलिस जुन्गा, रविंद्र कुमार सीडब्ल्यूओ को जुन्गा, राजकुमार को सीडब्ल्यूओ से एसडीपीओ चौपाल, संजय कुमार को सीडब्ल्यूओ से एसवी एंड एसीवी बिलासपुर, राजीव मेहता सीडब्ल्यूओ से एसवी एंड एसीवी किन्नौर, अनिल कुमार सीडब्ल्यूओ से एसडीपीओ घुमारवीं, शेर सिंह को सीडब्ल्यूओ से एसडीपीओ सलूणी, लोकेंद्र सिंह को सीडब्ल्यूओ से एसडीपीओ पद्दर, ओम प्रकाश को सीडब्ल्यूओ से तृतीय वाहिनी पंडोह, अनिल ठाकुर को सीडब्ल्यूओ से छठी वाहिनी धौलाकुंआ के लिए स्थानांतरित किया गया है। दो एसपी और दो एएसपी प्रोमोटः सरकार ने दो एएसपी को एसपी के पद पर प्रोमोट किया है। इसमें भूपेंद्र सिंह को एसडीआरएफ जुन्गा का एसपी लगाया गया है। वहीं, नरेश कुमार को कमांडेंट होमगार्ड सिविल डिफेंस के पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ अशोक कुमार व विजय कुमार को एएसपी रैंक पर प्रोमोट किया गया है। अशोक कुमार को एएसपी जिला सोलन व विजय कुमार को एएसपी एसवी एंड एसीवी (एसआईयू) शिमला लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App