प्रभावितों को जल्द मिले मुआवजा

By: Jul 18th, 2020 12:20 am

मनाली –वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के कन्याल गांव का दौरा किया। कन्याल नाला में बादल फटने से सरकारी व निजी संपति को नुकसान पहुंचा है। मंत्री प्रत्येक परिवार के पास पहुंचे और बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से इस प्राकृतिक आपदा पर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस क्षति से जल्द उभरने के लिए सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार और प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। वन मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के दौरान बादल फटने से लगभग 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें पेयजल योजनाओं, लोक निर्माण विभाग तथा स्थानीय ग्राम पंचायत का नुकसान शामिल है। गोविंद ठाकुर ने इस मौके पर उनके साथ मौजूद राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग व विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बादल फटने से हुए नुकसान का जल्द आकलन किया जाए। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि सड़क, बिजली, पानी की जो भी क्षति हुई है, उसे जल्द बहाल किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से राहत मैनुअल के अनुसार मुआवजा प्रदान करने को भी कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त पुल का शीघ्र निर्माण करने को कहा, ताकि सेब सीजन के दौरान स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सेब सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सेब राज्य की आर्थिकी का अहम हिस्सा है और इसके विपणन में किसी प्रकार की बाधा बागबानों को नहीं आनी चाहिए। उधर, वन मंत्री ने जिला के लोगों से अपील की कि बरसात के दौरान एहतियात बरतें। नदी-नालों की ओर न जाएं। पहाड़ों की ओर भी रुख न करें, क्योंकि पत्थर गिरने व ल्हासे गिरने का खतरा बना रहता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि सैलानियों व बाहरी प्रदेशों के श्रमिकों व कामगारों को भी भारी वर्षा के दौरान नदी-नालों के समीप जाने बारे सचेत करें। मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी, स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मंत्री के साथ मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App