प्रति किलोमीटर दो रुपए ज्यादा होगा किराया

By: Jul 6th, 2020 12:01 am

डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते सिरमौर ट्रक यूनियन ने बढ़ाया मालभाड़ा

पांवटा साहिब – पिछले 20 दिन से अधिक समय से डीजल के दामों में लगातार हुई बढ़ोतरी का मालभाड़े पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। डीजल के दाम बढ़ने पर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मालभाड़े में बढ़ोतरी की है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ हुई बैठक के बाद यूनियन ने किराए में प्रति किलोमीटर दो रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे हालांकि उद्योगपतियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, लेकिन डीजल के बढ़ते दामों के बाद यूनियन को घाटे के चलते यह निर्णय लेना पड़ा। नए बढ़े हुए रेट सोमवार से लागू होंगे। इसमें दिल्ली के किराए में 550 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 20 दिन पूर्व जहां दिल्ली का मालभाड़ा 15500 था, वहीं सोमवार से यह 16050 रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार अन्य स्टेशनों के लिए भी मालभाड़े में बढ़ोतरी हुई है। साउथ और नॉर्थ ईस्ट के लिए यह बढ़ोतरी एक हजार से तीन हजार रुपए तक हो सकती है। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान राजेंद्र सिंह नारंग ने बताया कि डीजल के दाम तो बढ़ ही रहे है साथ साथ गाडि़यों के अन्य खर्चे भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। उन्होने बताया कि मजदूरी, चालक परिचालकों की तनख्वाह टोल टैक्स, इंश्योरेंस व स्पेयर पार्ट्स मे भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए तेल के दाम बढ़ने पर घाटे के कारण मालभाड़ा  बढ़ाना पड़ा है।

पैरामीटर पहले से ही तय

हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सिरमौर के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि किराये मे बढ़ोतरी व कटौती के पैरामीटर पहले से ही तय किए गए हैं। डीजल के दाम बढ़ने व घटने पर में प्रति किलोमीटर 48 पैसे कम व ज्यादा किया जाता है। इस बार किराए में दो रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिन में डीजल के दाम बढ़ने पर मालभाड़े में साढ़े चार रुपए प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाना पड़ा है। डीजल के दाम बढ़ने से मालभाड़ा बढ़ने पर उद्योगपतियों को बाजार मे प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल हो रहा है। मालभाड़े की नई दरें सोमवार से लागू हो जाएगी।

किराए में कितना अंतर

स्टेशन     पहले      अब

दिल्ली     15500     16050

गाजियाबाद15650    16150

हापुड़      14700     15200

मेरठ       11950     12450

कुंडली     15000     15550

सोनीपत   13500     13950

लुधियाना  14500     15000

जीरकपुर  10300     10550

अंबाला    10300     10500


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App