प्रवासियों की इमदाद को आगे आया प्रशासन

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

कोरोना संकट में डेढ़ लाख जरूरतमंदों को बांटे राशन के पैकेट, मुश्किल में की मदद

बिलासपुर-कोरोना महामारी के चलते जहां एक ओर हाहाकार मचा हुआ था। वहीं, दूसरी ओर बिलासपुर जिला प्रशासन आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य में जुटा रहा। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी के दौरान जिला भर में जहां डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजना की व्यवस्था की। वहीं, करीब पांच हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में भी आगे रहा है। एक तरह से जिला प्रशासन इन प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान बना है। जानकारी के अनुसार कोविड-19 के कहर के चलते जिला प्रशासन की ओर हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। कोविड-19 के दौरान जिला में करीब 22 हजार प्रवासियों को सूखे राशन के पैकेट वितरित किए। इसके अलावा करीब एक लाख 35 हजार जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को पके हुए भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यही नहीं आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 535 क्विंटल चावल और 26 क्विंटल काला चना भी वितरित किया गया। इससे स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला में जो भी अन्य बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूर रह रहे थे उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान किसी तरह की भी समस्या नहीं झेलनी पड़ी है। बता दें कि जिला भर में बाहरी राज्यों के सैकड़ों  प्रवासी मजदूर हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान इन प्रवासी मजदूरों को जहां खाना महुया करवाया गया। वहीं, कइयों को उनके घरों तक भी भेजा गया। हालांकि अब तो अधिकतर मजदूर अपने-अपने घरों को वापस चले गए हैं। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए बेहतर प्रबंध किए गए। जो कि बेहतर सरानीय कार्य रहा है। वहीं, अन्य लोगों को भी बेहतर सुविधा मुहैया करवाई गई है। उधर, इस बारे में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को पका हुआ खाना और सूखे राशन के पैकेट मुहैया करवाने के साथ ही उन्हें घर पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से सभी लोगों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App