प्रवासी मजदूर करने ही होंगे क्वारंटाइन, मुख्यमंत्री के निर्देश, बाहर से आने वाले कामगारों पर रखी जाए सख्त निगरानी 

By: Jul 16th, 2020 12:08 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों, विशेषकर औद्योगिक इकाइयों में आने वाले कामगारों पर सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक क्वारंटाइन किया जाना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ये निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों या उनके ठेकेदारों को प्रशासन की अनुमति के उपरांत ही कामगारों को लाने की अनुमति होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय दिशा-निर्देशों के मुताबिक उन्हें क्वारंटाइन किया जाना आवश्यक होगा। बड़ी औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त क्वारंटाइन क्षमता सृजित करनी होगी, जबकि छोटी इकाइयां क्वारंटाइन सुविधा सृजित करने के लिए किसी एक स्थान को चिन्हित कर सकती हैं। उन्होंने उद्योग श्रम और रोजगार विभाग को औद्योगिक इकाइयों को इस संबंध में समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैवाहिक और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोग जमा न हों। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को संबंधित जिलों में कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की उचित जांच के अतिरिक्त जुकाम जैसे लक्षण वाले सभी लोगों का कोविड-19 परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव अनिल खाची को आश्वस्त किया कि प्रशासन कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App