पुलिस जाल में चरस तस्कर

एक साल में कई बड़े माफिया सलाखों के पीछे, 63 किलो खेप बरामद

कुल्लू-जिला पुलिस कुल्लू ने नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कस दिया है। जुलाई 2019 से लेकर अब तक की बात करें तो पुलिस ने चरस की बड़ी-बड़ी खेपों के साथ बड़े-बड़े माफियों को मामले में संलिप्त पाए जाने पर सलाखों के पीछे धकेल दिया। जुलाई 2019 से लेकर चालू महीने जुलाई की बात करें तो अब तक चरस तस्करी की कई बड़ी मछलियां पुलिस के जाल में फंस चुकी हैं। एक साल के भीतर बडे़ चरस के मामलों की बात करें तो चार किलो ग्राम से ऊपर 42 किलोग्राम की मात्रा वाले मामलों में 63 किलो 267 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि सभी मामलों की बात करें जुलाई, 2019 से लेकर अब तक पुलिस ने जिला में अलग-अलग मामलों में 230 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है। लॉकडाउन के दौरान 42.50 ग्राम चरस के मामले सहित कुल 48 किलोग्राम चरस बरामद की, जबकि 137 ग्राम चिट्टा, 16 किलो 524 ग्राम पॉपी हुस्क, दो किलो 479 ग्राम अफीम के डोड़े पकड़े, जबकि 40 मामले पुलिस ने भांग और अफीम की खेती करने वालों पर दर्ज किए हैं, जिसमें एक लाख अफीम के पौधे और 90 हजार भांग के पौधे नष्ट किए गए हैं। पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो बंजार पुलिस ने 42.50 ग्राम चरस, 11 किलो 876 ग्राम, 8 किलो 76 ग्राम, 5 किलो 150 ग्राम और भुंतर पुलिस ने 9 किलो 875 ग्राम, 8 किलो 129 ग्राम, 5 किलो 679 ग्रा, कुल्लू पुलिस ने 5 किलो 382 ग्राम, पतलीकूहल पुलिस ने 5 किलो ग्राम और 4 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की। वहीं, मणिकर्ण पुलिस ने 15 किलो 402 ग्राम  चरस बरामद की है। चरस के इन मामलों में कई तस्करों और सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले छोटे से लेकर चरस माफिया तक पुलिस की कार्रवाई जारी है।