पुलिस लाइन, लाइसेंस ब्रांच, ईएसआई अस्पताल सील

By: Jul 12th, 2020 12:22 am

सोलन में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हरकत में आया प्रशासन, आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध

सोलन-पुलिस लाइन सोलन, लाइसेंस ब्रांच और ईएसआई अस्पताल परवाणू को सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सील किया गया है। जानकारी के अनुसार, सोलन जिला में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए है। इनमें से दो पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस लाइन सोलन को सील कर दिया। पुलिस लाइन को जाने वाले हर रास्ते के गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि कोई भी वहां से आ जा न सके। इसके अतिरिक्त ईएसआई परवाणू में डाक्टर सहित दो अन्य लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल को भी सील कर दिया गया। वहां पर आगामी कुछ दिनों के लिए कोई भी कामकाज नहीं होगा। गौर रहे कि ईएसआई परवाणू में तैनात एक डाक्टर, पड़ोसी शहर कालका की एक महिला सहित एक अन्य पॉजिटिव आए हैं। ये दोनों महिलाएं भी अपना इलाज करवाने ईएसआई पहुंची थीं। जहां पर इनके कोविड-19 का टेस्ट लिया गया था। इसी टेस्ट में डाक्टर सहित इन दोनों महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थीं। अस्पताल के अन्य स्टॉफ के सैंपल एकत्र के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सुबह ही सोलन से एक टीम को रवाना कर दिया था। सोलन जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय स्थित लाइसेंस ब्रांच को भी सील कर दिया गया है। आगामी आदेशों तक इसे पूर्ण रूप से बंद करने को कहा गया है। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के परिवार के सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App