पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट, 90.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास, pseb.ac.in  पर चेक करें

By: Jul 21st, 2020 12:56 pm

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2020 कक्षा 12वीं में 90.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं । पंजाब बोर्ड 12वीं में भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया। 12वीं में 94.83 फीसदी छात्राएं और 90.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 12वीं की आट्र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है। पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे रोल नंबर के जरिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि पंजाब बोर्ड ने कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से 12वीं कक्षा के कुछ पेपर्स रद्द कर दिए थे, जो परीक्षाएं रद्द की गई हैं, उनमें स्टूडेंट्स को औसम माक्र्स मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App