पंजाब में 357 नए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में 8178 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, पांच की मौत

By: Jul 14th, 2020 12:08 am

अमृतसर, पठानकोट – पंजाब में सोमवार को पांच और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की तादाद 204 हो गई है। इस बीच, 357 नए पॉजिटिव केसों की भी पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 8178 हो गई है। वहीं सोमवार को राहत भरी खबर भी आई। सोमवार को 194 मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए। राज्य में अब तक 5586 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा चुकी है। सूबे में अभी भी 2388 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जालंधर में तीन, अमृतसर में दो मरीजों की मौत हुई है। उधर, सोमवार को पटियाला में सबसे ज्यादा 88 नए मरीज मिले। वहीं, लुधियाना में 65, जालंधर में 53, अमृतसर में 25, एसएएस नगर में 26, संगरूर में छह, गुरदासपुर में एक, पठानकोट में नौ, शहीद भगत सिंह नगर में 11, होशियारपुर में पांच, फतेहगढ़ साहिब में 20, फिरोजपुर में आठ, फरीदकोट में चार, श्रीमुक्तसर साहिब में सात, मोघा में आठ, बठिंडा में नौ, रूपनगर में चार, कपूरथला में तीन, फजिल्का में तीन व बरनाला में दो केस सामने आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App