पंजाब पहुंचे आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे, पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

By: Jul 14th, 2020 7:46 pm

चंडीगढ़ –चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे मंगलवार को पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर में पहुंचे और वहां वज्र कॉर्प्‍स की तैनाती देखी। इसके अलावा उन्‍होंने पश्चिमी सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्‍होंने तैनात सैनिकों की तारीफ करके उनका हौसला बढ़ाया। जनरल एमएम नरवणे ने ड्यूटी के दौरान साहस और समर्पण दिखाने के लिए सैनिकों को प्रशस्ति पत्र दिए। सेना प्रमुख ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सेना के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिक हो या अफसर सभी को हर समय अपनी तैयारी पर फोकस रहना चाहिए। इस दौरे पर जनरल एमएम नरवणे के साथ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी कमान भी मौजूद थे। उन्‍हें लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा, जीओसी, वज्र कॉर्प्‍स और पैंथर व गोल्‍डन एरो डिविजन के जीओसी ने सुरक्षा स्थितियों की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App