राहत… 27 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Jul 6th, 2020 12:21 am

बीआरओ के कोरोना पॉजिटिव मजदूरों के संपर्क में आए थे सभी, दो दिन बाद फिर होगी कोरोना वायरस की जांच

केलांग –जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए यह खबर राहत भरी है। कोरोना के चार एक्टिव मामलों से जूझ रहे घाटी के लोगों को जहां हरपल संक्रमण फैलने का डर सता रहा है, वहीं प्रशासन ने बीआरओ के चार मजदूरों के संपर्क में आए 27 लोगों के सैंपल लेकर उनके स्वास्थ्य की जांच करवा ली है। इन सभी 27 लोगों के कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखकर लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं घाटी के लोगों के दिलों में भी कुछ हद तक संक्रमण फैलने का डर कम हुआ है। हालांकि केलांग पंचायत को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर रखा है। प्रशासन का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का आगामी कुछ दिनों तक हर हाल में पालन करना होगा और फिलहाल किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने जहां कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर रखी है, वहीं इस क्षेत्र में पुलिस जवानों को भी तैनात कर रखा है। इस बीच पॉजिटिव मजदूरों के संपर्क में आए 27 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन का कहना है कि उक्त सभी लोगों के दो दिन बाद फिर से सैंपल लिए जाएंगे और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। फिलहाल संस्थागत किए गए लोगों के स्वास्थ्य की हर रोज प्रशासन जांच कर रहा है। उधर, सीएमओ केलांग डा. पलजोर का कहना है कि नेरचौक मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए 27 सैंपलों की रिपोर्ट प्रशासन के पास पहुंच गई है, सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के संपर्क में जहां केलांग अस्पताल के भी सात कर्मी आए थे, जिन्हें तुरंत संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है, वहीं केलांग बाजार के कुछ दुकानदार भी इनके संपर्क में आए थे। इसके अलावा मजदूरों के साथ काम करने वाले अन्य कामगारों को भी कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिती नियंत्रण में है और प्रशासन उक्त सभी लोगों का दूसरी बार कोरोना का टेस्ट करवाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App