अनलॉक के दूसरे चरण में अब कफ्र्यू रात नौ से सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू, पंचरुखी गाडिय़ों की रेलमपेल से परेशान।

By: Jul 1st, 2020 12:55 pm

अनलॉक के दूसरे चरण में अब कफ्र्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा, जबकि स्कूल-कालेज खुलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है । ढील में समय अवधि बढऩे से जीवन पटरी पर लौटने लगा है। साथ ही सम्भावना है कि पटरी पर रेल भी दौडऩे लगेगी, जबकि परिवहन व्यवस्था भी पहले ही न के बराबर है । अब निजी बस ऑपरेटरों ने बसें चलाने से इन्कार कर दिया है। वहीं, बुधवार को पंचरुखी बाजार में खूब रौनक़ नजर आई। बेतरतीब वाहनों के चलते बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। जो अनजाने में सामाजिक दूरी को प्रभावित करने के साथ वायरस को भी न्योता दे रहा था। बाजार में काफी लोग पहुंचे, लेकिन बस सुविधा न होने से परेशान भी दिखे । पुलिस गश्त लगा रही थी, पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग रोकने में असमर्थ नजर आई । लोग मास्क पहने एहतियात तो बरत रहे थे, पर बिना वजह बाजार में घूमना खतरे की भी घण्टी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App