राष्ट्रवादः नेरचौक के कारोबारी ने चीन की कंपनी से तोड़ा साढे़ चार करोड़ का करार

नेरचौक – नेरचौक के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने चीनी कंपनी से साढे़ चार करोड़ रुपए का करार तोड़ दिया है। उनका मानना है कि वैश्विक महामारी के इस दौर का जिम्मेदार चीन है और अपनी गलत मंशा के कारण भारतीय सीमाओं पर भी उत्पात मचा रहा है। भारत सरकार को भी चीन के साथ सभी व्यापारिक व अन्य संबंध तोड़ देने चाहिएं। बता दें कि देश भर में चीनी सामान के बहिष्कार से प्रभावित होकर नेरचौक के व्यापारी ने चीन की मुख्य कंपनी के साथ कारोबार छोड़ दिया है।  नेरचौक में सीएल मेहरा एंड संस के एमडी अभिषेक मेहरा ने बताया कि उन्होंने चीन की एक कंपनी जो भारत में कार्य कर रही है, के साथ उनकी सालाना टर्नओवर साढे़ चार करोड़ की है। अब विरोध स्वरूप उन्होंने कंपनी को अपना रेजिग्नेशन डिस्ट्रीब्यूशन लैटर भेज दिया है, जिस पर कंपनी ने तर्क दिया है कि वह इंडिया में कार्य कर रही है तथा इंडिया में ही पैसा लगा रही है, लेकिन अभिषेक मेहरा का कहना है कि उनके द्वारा एकत्रित सूचना के तहत चीन की इस कंपनी के सीईओ भी चीन से हैं। ऐसे में यदि वह कंपनी के साथ काम करते रहे तो अपनी ही नजरों में ताउम्र भारतीय होने पर शर्मसार एवं मलाल रहेगा। उन्होंने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी तथा विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा के समक्ष कंपनी के करार को फाड़कर साइन बोर्ड उठा कर फेंक दिया। विधायक इंद्र गांधी तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज राणा ने अभिषेक मेहरा का सम्मान करते हुए कहा कि इसी तरह देशभर के व्यापरियों को भी सामने आकर देश हित में काम करना होगा।