रिजल्ट… चंबा के छात्रों ने चूमा आसमां

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

छात्रों ने जमा दो के परीक्षा परिणाम में मनवाया प्रतिभा का लोहा, लगा बधाइयों का तांता

चंबा –डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा का सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। तनिशा शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला, श्रेया भारद्वाज ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और देवेश बोहरा ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अक्षिता गुप्ता व अंशुल भारद्धाज ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर चौथा, हिमानी ठाकुर, वैभव गौतम व संचित ठाकुर ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां, शिखर कौंडल ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान प्राप्त किया। ध्रुव 92.4 प्रतिशत अंक लेकर सातवें स्थान पर रहे। हर्षित गुप्ता व निखिल रत्न ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, दामिनी नर्याल 91.8 प्रतिशत अंक लेकर नौंवा और अमिशा ठाकुर ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर दसवां स्थान पाया है। समीक्षा शर्मा 90.8 प्रतिशत, आस्था मेहता व विधि ठाकुर 90 प्रतिशत अंक लेकरके साथ क्त्रमशः ग्यारहवां व बारहवां स्थान हासिल किया। स्कूल की तनिषा शर्मा ने शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए। स्कूल के 21 बच्चों ने 80 प्रतिशत से 89 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। स्कूल के 63 में 17 बच्चों ने विज्ञान संकाय में 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। उधर, स्कूल के उपाध्यक्ष केके, प्रबंधक जीके भट्नागर व प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुलेरिया ने मेधावी छात्रों की पीठ थपथपाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने स्कूल स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों को भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए मुबारकबाद दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App