रिजल्ट…डीपीएस के होनहार चमके

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

डलहौजी –अग्रणी शिक्षण संस्थान डलहौजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य जतिंद्र सिंह ने बताया कि इस बार भी डीपीएस के विद्यार्थियों ने जमा दो के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। होनहार छात्रा अंशिका चक्रवर्ती ने साइंस संकाय में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। इसके अलावा साइंस संकाय में ही अर्नव धीर ने 94 प्रतिशत, जबकि कामर्स संकाय में दिव्यांश सिंघानिया ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए है। साइंस संकाय में सक्षम जायसवाल और पवनलवप्रीत सिंह ने 92.6 और कामर्स संकाय के इमरन बराड़ ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। साइंस संकाय के सार्थक ने 90.8 प्रतिशत और नितेश ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं  इसके अलावा परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 विद्याथियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 30 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच व 28  विद्यार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच और 6 विद्यार्थियों ने 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस प्रशंसनीय परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टेन जीएस ढिल्लों और प्रधानाचार्य जतिंद्र सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी है वहीं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App