रिपोर्ट दें, एक दिन में कितनों को मिली ऑनलाइन सेवाएं

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

कुल्लू-देवसदन में डिस्ट्रिक्ट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त कुल्लू ने की। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं निश्चित समयावधि के भीतर उपलब्ध करवाई जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट के दृष्टिगत यह आवश्यक हो गया है कि उपभोक्ताओं को सभी प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन मुहैया करवाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को सभी प्रकार की सेवाएं अथवा प्रमाण पत्र अथवा शुल्क इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आवेदन की हार्ड कॉपी की मांग नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक प्रमाण पत्र व स्वीकृतियां ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बावजूद अनेक आवेदकों को कार्यालयों में आना पड़ता है। उन्होंने विशेषकर चरित्र प्रमाण पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकांश युवाओं को इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है और उन्हें तहसीलदार से लेकर पुलिस चौकी तक स्वयं इसकी प्रक्रिया को पूरा करवाना पड़ता है। उपायुक्त ने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस अथवा तहसीलदार किसी एक को भी यदि ऑनलाइन अथवा ऑफ.लाइन आवेदन किया जाता है तो दोनों विभाग प्रक्रिया को स्वयं पूरा करके इसे प्रार्थी को अविलंब ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा ई-सेवाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य स्तर पर विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अधिकारी अपने विभाग के नोडल अधिकारी से संपर्क करके ई. सेवाओं के पोर्टल के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। उपायुक्त ने सभी विभागों को एक दिन के भीतर उनके द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन सेवाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एसके पराशर ने कहा कि जिला बिजनेस रिफॉर्म कार्य योजना व्यापार को सुगम बनाने का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य सरकारी व्यवस्था को लोक मित्र अथवा जनमानस के अनुकूल बनाना है। सेवाओं का शुल्क भी ऑनलाइन हो। एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App