रोहड़ू में 31 सड़कों पर खर्च हो रहे 118 करोड़

सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को बांटी जानकारी

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला जिले के रोहडू क्षेत्र के लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र एवं संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहडू क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं। सरकार ने ‘नई राहें, नई मंजिलें’ योजना के तहत चांशल को स्की और शीतकालीन खेलों के गंतव्य के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। रोहडू क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 31 सड़कों के निर्माण पर 118 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। गत लोकसभा चुनावों में रोहडू के लोगों ने भाजपा को अपार समर्थन दिया था, जो यह दर्शाता है कि क्षेत्र के लोगों का भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों में पूर्ण विश्वास है। जयराम ठाकुर ने कहा कि शशि बाला की हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति प्रदान करने का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करना है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि धन की कमी को विकास के आढ़े नहीं आने दिया जाएगा। सेब सीजन प्रगति पर है तथा सरकार ने सेब उत्पादकों की सुविधा के लिए अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के आदेश दिए है। कोरोना वायरस ने समाज के सामने एक बड़ी चुनौती प्रस्तुत की है, इसलिए इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाने चाहिए। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष ब्रजेश रान्टा, भाजपा जिला महासू के प्रभारी बिहारी लाल शर्मा, क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल बांशटु भी उपस्थित रहे।