आर एंड पी रूल्ज पूरे; तभी रेगुलर, शिक्षकों के नियमितीकरण से पहले जांची जाएगी शैक्षणिक योग्यता

By: Jul 16th, 2020 12:05 am

प्रदेश में पीटीए; पैट, पैरा शिक्षकों के नियमितीकरण से पहले जांची जाएगी शैक्षणिक योग्यता

शिमला – नियमितीकरण को लेकर सरकार की लिखित अधिसूचना का इंतजार कर रहे पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों का इंतजार और बढ़ गया है। सरकार के वित्त विभाग ने पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों का नियमितीकरण का प्रोपोजल शिक्षा विभाग को दूसरी बार वापस भेज दिया है। इस बार वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग से पीटीए शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी है, जिसमें कहा गया है कि 2001 से भर्ती किए गए इन शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया जाए। साथ ही वित्त विभाग ने कहा है कि जो पीटीए, पैट, पैरा शिक्षक आर एंड पी रूल्स पूरा करते हैं, उन्हें ही रेगुलर किया जाएगा। फिलहाल वित्त विभाग से प्रोपोजल वापस भेजने के बाद शिक्षा विभाग ने करीब दस हजार शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता को जांचने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। ऐसे में टीजीटी, सी एंड वी, पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर की शैक्षणिक योग्यता देखी जा रही है कि नियमों के तहत ये शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए लिजीबल हैं भी या नहीं। हालांकि सरकार व शिक्षा विभाग को यह कार्य पहले कर देना चाहिए था। प्रदेश के हजारों पीटीए शिक्षक जो नियमितीकरण के इंतजार में हैं, उनका आरोप है कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने और सर्वोच्च न्यायालय में केस जीतने के बाद इस तरह की आपत्ति जताना सरकार के खिलाफ मंशा पैदा करती है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक में भी दस हजार पीटीए शिक्षकों को नियमित करने का फैसला लिया जा चुका है। ऐसे में अब इस मामले को उलझाना पीटीए शिक्षकों को उलझन में डाल रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता को अभी तक जांचा गया है, उसमें सभी शिक्षक आर एंड पी रूल्स को पूरा करते हैं। गौर हो कि पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों को सरकार रेगुलर शिक्षकों के आधार फिक्स मानदेय देती है। ऐसे में अब सरकार इस संकट की घड़ी में आर्थिक बोझ ज्यादा न बढ़ जाए, इस वजह से भी पीटीए, पैट, पैरा को रेगुलर करने के फैसले को लटका रही है।

कांट्रैक्ट व ग्रांट-इन-ऐड टीचर्ज का डाटा

पीटीए टीजीटी कांट्रैक्ट 916, सी एंड वी कांट्रैक्ट- 2326, टीजीटी-जीआईए -115, सी एंड वी-जीआईए -501वहीं पैरा में सी एंड वी कांट्रेक्ट- 69, टीजीटी-जीआईए -25, पैट 3294, वहीं उच्च शिक्षा विभाग में पीटीए में भर्ती किए गए पीजीटी 1300, जीआईए-350, डीपीई 120, जीआईए-80, कालेज कैडर में पीटीए के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर -200 को भर्ती किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App