रनिंग और बैडमिंटन खेलकर खुद को फिट रख रही धर्मशाला की ब्यूटी क्वीन, मिस हिमाचल बनना है निकिता वर्मा का सपना

कांगड़ा – मिस हिमाचल 2020 की टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने वाली धर्मशाला के दाड़ी की निकिता वर्मा बेसब्री से इवेंट इंतजार कर रही है। नितिका वर्मा स्कूल टाइम से ही मिस हिमाचल बनने का सपना संजोए हुए हैं। इस खिताब को अपने नाम करने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। लॉकडाउन के बीच खुद को फिट रखने के लिए वह रनिंग करने के साथ बैडमिंटन खेल पसीना बहा रही है। इसके अलावा घर पर माडलिंग की भी रिहसल कर रही है। इन सारी व्यस्तताओं के बीच वह पढ़ाई के लिए भी समय निकाल सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। माडलिंग के साथ एक आईएएस बनना भी इनका सपना है। निकिता के पिता राजकुमार वर्मा नेशनल इंस्योरेंस कंपनी के धर्मशाला कार्यालय में कार्यरत है और माता दीपा वर्मा केसीसी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात है। निकिता का एक छोटा भाई भी हो जो अभी जमा दो की पढ़ाई कर रहा है। टॉप 20 फाइनलिस्ट निकिता वर्मा ने बताया कि स्कूलिंग के समय फेयरवैल पार्टी के दौरान पहली बार माडलिंग करने का अवसर मिला था। इसके बाद माडलिंग में मेरी रूचि बढ़ गई और आज मुझे दिव्य हिमाचल के इस बेहतरीन प्लेटफार्म में पार्टिसिपेट करने का अवसर मिला है। इस इवेंट में भाग लेने के बाद मुझे मेरा सपना साकार होता दिख रहा है। निकिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमएससी केमिस्ट्री की साल 2019 में पढ़ाई पूरी की है। इन दिनों माडलिंग के साथ वह अक्तूबर में होने वाले सिविल सर्विसेज के एग्जाम की तैयारी कर रही है। निकिता ने बताया कि साल 2014 में एक मीडिया गु्रप द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित किए गए माडलिंग इवेंट में भी उन्होंने भाग लिया था। इस दौरान वह टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी। वह अब तक कई ऐसे ही इवेंटो में बढ़-चढ़ कर भाग ले चुकी हैं। उनका हिना है कि अब तक पढ़ाई से लेकर दिव्य हिमाचल के मिस हिमाचल 2020 इवेंट में भाग लेने तक उनके परिजनों का भरपूर सहयोग मिला है। माडलिंग का सपना मां-बाप के प्रोत्साहन के कारण ही पूरा हो पाया है। लॉकडाइन में निकिता अपनी माडलिंग और व्यक्तित्व को उभारने के लिए घर पर कड़ी मेहनत कर रही है। निकिता का कहना है कि वह दिव्य हिमाचल की आभारी है, जिन्होंने राज्य की युवतियों के लिए इस तरह का एक बड़ा मंच प्रदान किया है। इस मंच से कई युवतियों के सपने साकार हो चुके हैं, तो कई के अभी पूरे होने हैं। निकिता का कहना है कि यदि दिव्य हिमाचल यह मंच नहीं मिलता तो गांव व शहरों से निकले युवा आज इस मुकाम पर न होते। निकिता का कहना है कि दिव्य हिमाचल के मिस हिमाचल इवेंट की टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने के बाद अब इस खिताब को अपने नाम करने का बेसब्री से इंतजार है।