रुपया दो पैसे फिसला

मुंंबई कच्चे तेल की मजबूती के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज दो पैसे फिसलकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस 38 पैसे चमककर 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये में आज शुरू में तेजी रही। यह 15 पैसे की मजबूती के साथ 74.53 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 74.52 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के टूटने से रुपये को बल मिला, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेजी में करीब दो फीसदी की गिरावट ने इसे उस स्तर पर टिकने नहीं दिया। बीच कारोबार में एक समय 74.82 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर पड़ने के बार रुपया अंतत: 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में एक फीसदी से अधिक की तेजी से रुपये की गिरावट सीमित रही।