सात तहसीलदारों को प्रोमोशन, प्रदेश सरकार ने जिला राजस्व अधिकारी पद पर किए तैनात

By: Jul 4th, 2020 12:05 am

शिमला – राजस्व महकमे ने सात तहसीलदारों को जिला राजस्व अधिकारियों के पद पर प्रोमोट किया है। इससे पहले आठ अधिकारी एचएएस में आए थे, जिससे विभाग में रिक्तियां हुईं, जिन पर अब तहसीलदारों को प्रोमोशन मिली है। इसके अनुसार मनीष चौधरी को घनारी से बदलकर धर्मशाला, देवराज भाटिया को हरोली से हमीरपुर, मनोज कुमार को तहसीलदार पद्धर के पद से तबदील कुल्लू, केशव राम तहसीलदार सेटलमेंट सराहन को डीआरओ सोलन, डा. संत राम शर्मा को डीआरओ शिमला, सुनील कुमार को कुमारसैन से चंबा तथा नारायण सिंह चौहान को तहसीलदार नाहन के पद से बदलकर जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर के पद पर तैनाती मिली है। इनका वेतनमान 15600-39100 का होगा, जिसके साथ 5400 रूपए ग्रेड पे दी जाएगी। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं। उधर कई खाली पदों का कामकाज चलाने के लिए राजस्व विभाग ने इन अधिकारियों को रिकवरी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। इसमें मनीष चौधरी डीआरओ कांगड़ा को रिकवरी कांगड़ा, देवराज भाटिया डीआरओ हमीरपुर को तहसीलदार रिकवरी हमीरपुर, मनोज कुमार डीआरओ कुल्लू को रिकवरी कुल्लू, केशव राम डीआरओ सोलन को रिकवरी सोलन, डा. संत राम शर्मा को रिकवरी शिमला, सुनील कुमार को रिकवरी चंबा, नारायण सिंह चौहान को रिकवरी सिरमौर, राजीव कुमार सांख्यान डीआरओ मंडी को रिकवरी मंडी, विद्याधर नेगी डीआरओ ऊना को रिकवरी ऊना तथा देवी राम डीआरओ बिलासपुर को रिकवरी बिलासपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं लोक सेवा आयोग ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में एक अधिकारी को प्रोमोशन की सिफारिश की है। असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर ओम प्रकाश को कंसोलिडेशन ऑफिसर लगाया गया है।  उन्हें तहसीलदार अंब के पद पर तैनाती भी दे दी गई है, जहां पर पद खाली था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App