सावन महीना…सोलन के बाजार खाली

By: Jul 8th, 2020 12:18 am

कोविड-19 के कारण मार्केट में कम पहुंच रहे ग्राहक, दुकानदार परेशान

सोलन-सावन माह में महिलाओं से भरे रहने वाले सोलन के बाजार इस वर्ष बिलकुल खाली हैं। इसे कोरोना का असर कहें या मंदी का, लेकिन बाजार में दुकानदार खाली बैठे हैं और ग्राहकों की राह तक रहे हैं। गौर रहे कि सावन माह को बड़ा पावन माना जाता है और इस माह में महिलाएं मनियारी की दुकानों में पहुंचकर चूडि़यों समेत अन्य खरीददारी करती हैं, लेकिन इस वर्ष वस्तुस्थिति बिलकुल विपरीत है। मनियारी की दुकानों में अकसर देखी जाने वाली भीड़ नदारद है और दुकानदार पसोपेश में हैं।  सावन माह में भी आई इस मंदी को लेकर सोलन में मनियारी की दुकान करने वाले विश्व क्रीति सूद ने बताया कि सावन के महीने में काफी मंदी चली हुई है। कोविड-19 के कारण ग्राहण बाजार में खरीददारी करने नहीं आ रहे हैं। दुकानदार जसविंद्र सिंह ने बताया कि बाजार में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सावन की रोनक गायब है। इसका कारण कोरोना वायरस का खौफ हैं।  दुकानदारों से बात की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते उन्हें उम्मीद नहीं है कि सावन के पूरे महीने में भी खरीददारी कम ही होगी। बता दें कि हिंदू धर्म में सावन के पवित्र महीने का बहुत ही विशेष महत्व है। सावन शुरू होते ही चारों तरफ सबकुछ हरा भरा दिखायी देता है। इस महीने में सुहागिन महिलाएं हरे रंग का परिधान और चूडि़यां पहनती हैं और सज संवरकर भगवान शिव का दर्शन करने जाती हैं। परंतु इस वर्ष महिलाएं बाजारों में खरीददारी करती कम ही दिख रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App