सड़क से उछले पत्थर से बरपा हंगामा…मैड़ में एनएच जाम

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

भोटा-भोटा से लगभग सात किलोमीटर दूर एनएच-103 पर स्थित मैड़ बाजार में लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। गाड़ी के टायर से पत्थर छिटककर हलवाई की दुकान में जा घुसा। पत्थर सीधा काउंटर के शीशे से टकरया जिससे शीशा चकनाचूर हो गया। फिर क्या था देखते ही देखते वहां लोगों को हजूम उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि काउंटर काफी मंहगा है। जब पत्थर शीशे पर जाकर लगा तो जोरदार धमका हुआ, जिससे सारे दुकानदार इक्ट्ठे हो गए। सड़क निर्माण कार्य में जुटी कंपनी की कार्यशैली पर सभी ने सवाल उठाए तथा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। व्यापारियों व जनता के उमड़े हुजूम को देखकर वहां से गुजरने वाले वाहन भी रूक गए। देखते ही देखते एनएच मार्ग पर गाडि़यों की लंबी लाइनें लग गईं। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक मार्ग जाम हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से यातायात को बहाल करवाया गया। वहीं, मिठाई दुकान के मालिक पुनित चड्डा का कहना है की सुबह लगभग नौ बजे के करीब एक ट्रक उसकी दुकान से होकर उखली की तरफ जा रहा था। उसके टॉयर से एक बड़ा पत्थर छिटककर मेरे मिठाई के काउंटर से जा टकराया, जिससे सारा शीश चकनाचूर हो गया। काउंटर में रखी मिठाईयां दूध, पनीर, दहीं खराब हो गया जिन्हें फेंकना पड़ा। नुकसान लगभग 20 हजार रुपए का है। पुनीत ने बताया की मेरी दुकान का शीशा साल मे तीसरी बार टूटा है। इसकी जिम्मेदार सड़क निर्माण कंपनी है। सड़क कच्ची होने के कारण ये घटना घटी है। यह निर्माण कंपनी लंबे अरसे से पुल से लेकर बाजार तक के हिस्से को पक्का नहीं कर रही है। परिणास्वरूप उड़ती धूल से प्रदूषण फैल रहा है। कंपनी के खिलाफ रोष व्यक्त करने वाले लोगों में अशोक चड्डा, पुनित कुमार, कुलदीप, देवराज, रामेश व गौतम आदि प्रमुख थे। वहीं, इस संदर्भ में एनएच विभाग के जेई विनोद कुमार का कहना है की लॉकडाउन होने के कारण मैटीरियल की कमी के कारण इस हिस्से को पक्का करने मे देरी हुई है। कंपनी के सुपरवाइजर बलजिंद्र ने लॉकडाउन में लेबर के घर चले जाने के कारण मैटीरियल की कमी बताई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App