सड़कों को दुरुस्त रखने को 261 मशीनें तैयार

By: Jul 13th, 2020 12:10 am

भुंतर-मानसून के दौरान जिला कुल्लू व मंडी की सड़कों को लोक निर्माण विभाग की 261 छोटी-बड़ी मशीनें  दुरुस्त करेंगी। मानसून के दौरान होने वाले भू-स्खलन, बाढ़ आदि के दौरान सड़क मार्गों को बहाल करने में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग ने इससे निपटने को तैयारियां पूरी कर ली हैं। लिहाजा, इस दौरान विभाग की पूरी मशीनरी ऐन मौके पर उपलब्ध रहेगी।  मानसून की दस्तक के बाद सरकार और जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है और इंतजाम करने को कहा है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति और बिजली बोर्ड पर सबसे ज्यादा बोझ रहता है। सरकार ने इन विभाग को पूरी लिस्ट अपडेट करने और उपकरणों को भी तैयार रखने को कहा है। पिछले दो साल में जिला की सड़कों और पुलों को मानसून ने सबसे ज्यादा निशाना बनाया है।  इसके तहत इस बार विभाग अतिरिक्त चौकस हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला के शमशी में स्थित लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग इकाई ने सभी मशीनों को रिपेयर करने का काम निपटा लिया है। यहां पर हाल ही में पदभार संभालने वाले अधिशाषी अभियंता जीएल ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ को जानकारी देते हुए बताया कि पुलों को ठीक करने के संबंधित सभी कार्य मेकेनिकल विंग के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन सभी उपकरणों को रिपेयर करवाया गया है, जिन्हें रिपेयर करने की जरूरत थी। इसके अलावा मशीनों को भी तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ते ही विभाग की पूरी टीम काम को अंजाम दे इसके लिए सभी कर्मियों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेकेनिकल विंग शमशी-एक व दो के पास कुल्लू सहित मंडी जिला का क्षेत्र भी आता है और इसके तहत आने वाले सभी पुलों पर मानूसन से पहले नजर रखी जा रही है और अगर बारिश से इन्हे नुकसान होता है तो इसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की 261 मशीनें सड़कों को बहाल करने का कार्य करने के लिए तैयार रखी गई हैं तो अन्य उपकरण भी यहां पर मौजूद हैं। बहरहाल, मानसून को लेकर प्रशासन और विभागों ने अपने स्तर पर अब कदमताल आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App