सड़कों पर नहीं दिखेंगे लावारिस पशु

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिए अधिकारियों को जल्द प्लान बनाने के निर्देश, लोगों में जगी समस्या के हल की उम्मीद

बिलासपुर-बिलासपुर में लंबे समय से चल रही लावारिस पशुओं की समस्या से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जगी है। जिला बिलासपुर में मार्च माह तक सड़कों पर घूम रहे लावारिस गोवंश की समस्या का समाधान होगा। लावारिस पशुओं के संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार का पंचायती राज विभाग आगे आया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द से मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि यहां पर आवारा पशुओं की समस्या खत्म हो सके।  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को बिलासपुर जिला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने निर्देश दिए। यही नहीं इन गोवंश की संरक्षण के तहत गोशालाओं की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। गोशालाओं में इन गोवंश को संरक्षण मिलेगा। गोवंश को गोशालाओं तक पहुंचाने वाले महिला मंडल, युवक मंडल या फिर अन्य सामाजिक  संस्थाओं को विभाग की ओर से 500 रुपए प्रति गोवंश की राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा गोवंश की सुरक्षा के लिए यहां पर गोशालाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। इसमें अहम बात यह है कि गोशालाओं में जो गोवंश रखा गया है उन सभी टैंगिंग विभाग द्वारा कर दी गई है। और जो भी गोवंश गोशालाओं में आएगा उसकी भी टैगिंग की जाएगी।  उल्लेखनीय है कि जिला बिलासपुर में लावारिस पशुओं की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। सड़कों पर  लावारिस घूमते हुए गोवंश को देखा जा सकता है। जिसके चलते पंचायती राज विभाग ने अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हर ब्लॉक के बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में लावारिस घूम रहे गोवंश के संरक्षण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए। ताकि गोवंश का संरक्षण हो सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App