सहकारी सभा खारसी के सदस्य ने की आवाज बुलंद

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

बिलासपुर – दि बिलासपुर जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा सिमित खारसी के सदस्यों ने ही अपनी सभा के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इन सभा सदस्यों का कहना है कि सभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिसके चलते यहां पर प्रशासक की तैनाती होनी चाहिए। वहीं, प्रशासन सदस्यता हस्तांतरण में हुई कथित कोताही को लेकर भी जिला प्रशासन स त कार्रवाई करे। दि बिलासपुर जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा सिमित खारसी के सदस्यों ने गुरूवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। सदस्य रामपाल, गोपाल दत्त, वासुदेव, रामदित्त, कांसीराम, धनीराम, रोशान लाल, बुद्धि सिंह, आत्मदेव, कुलदीप, जयराम, बलदेव ठाकुर, राजेंद्र कुमार, निक्का राम, विक्रम सिंह, सुखराम, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, हरीराम, बाबू राम, राजीव महाजन, मीरा देवी सहित अन्य ने आरोप लगाया कि सभा प्रबंध कमेटी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। सभा प्रबंधक कमेटी को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमेटी को बर्खास्त करने के साथ ही कमेटी में प्रशासक की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा नई सदस्यता देने के बारे में कोई भी साधारण अधिवेशन नहीं बुलाया है। जो अधिवेशन बुलाया गया था वह नियमानुसार नहीं था। वहीं, सभा में सदस्यता हंस्तातरण कर दिया गया। जोकि नियमानुसार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सभा द्वारा सदस्यता हस्तांतरण को लेकर नियमानुसार अधिवेशन बुलाया होता और अन्य सभी सदस्यों की सहमति से यह कार्य किया जाता तो अन्य सदस्यों को इसमें कोई आपत्ति नहीं थी। इसके चलते प्रशासन को इस ओर सख्त कदम उठाने चाहिए। इस दौरान प्रकाश चंद, राजेंद्र कुमार, किशोरी लाल, देवराज, बनीता देवी, प्रीत पाल सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App