साइबर क्राइम के जाल में फंसता जा रहा हिमाचल, अपराधी साइबर ठगी व ऑनलाइन पैसे बटोरने के लिए अपना रहे नए-नए तरीके

By: Jul 11th, 2020 12:05 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में वर्तमान मे साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। अपराधी साइबर ठगी व ऑनलाइन पैसे बटोरने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसमें मुख्यता मोबाइल फोन या ईमेल पर मैसेज भेज कर कोई लिंक या वेबसाइट का हवाला देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। सीआईडी साइब्रर क्राइम शिमला ने इसी परिदृश्य को देखते हुए कई ऐसी वेबसाइट को चिन्हित किया है, जिनके माध्यम से शातिर अपराधी लिक भेज कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसमें  पैन कार्ड बनाने के नाम पर, क्रेडिट व डेबिट कार्ड उपभोगताओं को रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करवाने के नाम पर और अभ्यार्थियों को नौकरी दिलाने के नाम पर और उनका साक्षात्कार करवाने के नाम पर लिंक भेजकर रहे हैं। लिंक को ओपन करने पर शातिर लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे है। इन वेबसाइट्स में https://applypanindia.in,http://bonusredeem.online,http://onlineoffer.in.net,http://rewardpoints.in.net,https://www.quickreplacement.com,https://www.quikr.com/jobs आदि शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App