संक्रमित आईटीबीपी जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा प्रशासन

रिकांगपिओ-26 जून को बस के द्वारा रामपुर से किन्नौर जिला के निचार पंचायत क्षेत्र के गरादे गांव पहुंचा कोरोना पॉजिटिव आईटीबीपी जवान की ट्रैवल हिस्ट्री प्रशासन ने खंगालनी शुरू कर दी है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड को रोका जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी किन्नौर डा. सोनम नेगी ने बताया कि उस आईटीबीपी जवान ने 26 जून 2020 को रामपुर से सांगला के लिए आई बस (एचपी 25 ए 3358) जो दोपहर 12ः30 बजे रामपुर से चली थी उस बस से पलिंगी भावानगर तक यात्रा की थी। दो जुलाई को ली गई रिपोर्ट में आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि बस के चालक व परिचालक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि उस दिन जितने भी लोगों ने उस बस में यात्रा की है वे अपनी जानकारी सीएमओ किन्नौर को दे या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी दें ताकि उन सभी का कोविड टेस्ट किया जा सके।