सपने चढ़ने लगे परवान…होनहारों ने चूमा आसमान

बिलासपुर-डीएवी बिलासपुर के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बुधवार को सीबीएसई 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें स्कूल की होनहार छात्रा शिवांगी ने हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। शिवागीं ने 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया है। जिससे स्कूल का नाम प्रदेश स्तर पर चमका है। स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिकत अंक अर्जित किए हैं। स्कूल की होनहार छात्रा शिवागीं ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, निधि जालप ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, अभिरुचि ने 97.2 अंक हासिल कर तृतीय स्थान, सुहाना कौरा ने 96.6 प्रतिशत अंक, आरुशी गौतम ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान, मानसी ठाकुर 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया है। वंशिका ने 96 प्रतिशत अंक, खुशी मिश्रा ने 95.6 प्रतिशत अंक, वरणीका ने 95.4 प्रतिशत अंक, अंशुल शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक, अक्षिता शर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक, अकशेष ने 94.8 अंक, अन्नया ठाकुर ने 93.6 अंक, राशि कटोच ने 93 प्रतिशत अंक, वरतिका 92.8 अंक, अंकित ने 92.2 अंक, अदमय ने 91 अंक, प्राची गुप्ता ने 90.6 प्रतिशत अंक, शिवांगी ने 90.4 अंक, साई कृष्णा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 15 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। साथ ही 16 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर स्कूल का नाम चमकाया है। स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को श्ुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के चलते ही स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है।