सपने चढ़ने लगे परवान…होनहारों ने चूमा आसमान

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

ऊना-हमीरपुर-बिलासपुर के छात्रों ने सीबीएसई जमा दो में मनवाया प्रतिभा का लोहा, बधाइयों का तांता

ऊना-सीबीएसई की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की आस्था ने 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। पार्थ कौशिक ने 94 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, दिशा गुप्ता ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल के जसकीरत सिंह ने 93 प्रतिशत, प्रदीप कौर ने 98.4 प्रतिशत, शालिनी मनकोटिया ने 91.4 प्रतिशत वाटिका परमार ने 91.2 प्रतिशत, सतविंदर ने 91 प्रतिशत, शुभम दरोच ने 90.6 प्रतिशत, पूजन शर्मा ने 90.4 प्रतिशत और स्मृति ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 23 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके वशिष्ठ पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। ऐसे परिणाम की घोषणा सुनकर सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अभिभावकों ने इसका श्रेय स्कूल प्रबंधन व स्टाफ को दिया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ ने कहा कि यह वीपीएस की मजबूत टीम का नतीजा है। स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट ने ऐसे शानदार परिणाम के लिए बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल के स्टाफ को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App