सरकारी स्कूलों में छात्रों के अनुकूल माहौल, 10वीं के अव्वल होनहारों को बधाई देने के उपरांत बोले विस अध्यक्ष

By: Jul 13th, 2020 12:08 am

पंचकूला –हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का परीक्षा परिणाम का ग्रॉफ 65 प्रतिशत से अधिक हो गया है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में जिला में अव्वल रहने वाले तीन छात्रों को घर-घर जाकर मुबारकबाद दे रहे थे। उन्होंने खड़क मंगौली के शुभम, पंचकूला सेक्टर 16 की मनीषा व बरवाला की शुभा को उनके घर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गरीबी कभी बाधा नहीं बनेगी।  उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी बाहर भी शिक्षा ग्रहण चाहेगा तो भी वे इसके लिए तैयार हैं। शिक्षा हेतु ऐसे विद्यार्थियों के लिए उन्हें धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खड़क मंगौली का गरीब छात्र पंचकूला जिला में अव्वल रहा है। श्रीगुप्ता ने बरवाला की छात्रा सुभा से बातचीत करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करें, तो अवश्य की मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस अवसर  पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, चेयरमैन बल सिंह, सुशील सिंगल, सरंपच बलजिंद्र गोयल, गौतम, जगदीश, अमरीक सिंह, देवीचंद, नरेश कुमार व रविकेश सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनता से किए सभी वायदे होंगे पूरे

हिसार – जजपा विधायक नैना चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश के उपमुयमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता से किए हर वायदे को पूरा करने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। श्रीमती चौटाला आज यहां उपमुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिला की महिला पदाधिकारियों से बात कर रही थीं। महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को हल करवाने के लिए मैं उनकी वकील बन दिन-रात काम कर रही हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App