सठवीं-दख्योड़ा सड़क की हालत खस्ता

By: Jul 3rd, 2020 12:22 am

ग्रामीणों ने सड़क पर मिट्टी डालने का किया विरोध, टायरिंग करने की उठाई मांग

बड़सर – उपमंडल बड़सर के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सड़क मार्ग लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। कई जगह सड़कों की दशा देखकर तय कर पाना मुश्किल होता है कि ये सड़क है या कोई खड्ड या नाला। इससे भी अचरज की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग की रिपेयर करने के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भर देते हैं। फिर यही मिट्टी बरसाती पानी के कारण फिसलन पैदा करती है, जिससे की अकसर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ताजा मामला उपमंडल के अंतर्गत सठवीं-दख्योडा संपर्क सड़क मार्ग का है। इस सड़क मार्ग को बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इसकी दुर्दशा के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को जब विभागीय कर्मी सड़क की रिपेयर के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भरने लगे, तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि सड़क पर मिट्टी डालने से फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दोपहिया वाहन स्किड होकर गिर जाते हैं। लोगों के अनुसार न जाने क्या कारण है कि विभाग इस सड़क मार्ग पर टायरिंग सही तरीके से नहीं करवाता है। अमन कुमार, रवि, हर्षित, आशा देवी, अशोक, जोगिंद्र व अन्य लोगों का कहना है कि विभाग खराब हिस्से पर पूरी तरह से टायरिंग करवाए। हम यहां मिट्टी डालने का पुरजोर विरोध करते हैं। इनका कहना है कि यदि सड़क पर डाली गई मिट्टी के कारण कोई दुर्घटना घटती है, तो इसका जिम्मेदार सीधे तौर पर संबंधित विभाग होगा। वहीं कनिष्ठ अभियंता नीलम शर्मा का कहना है कि टेंपरेरी तौर पर गड्ढों को भरकर सड़क ठीक किया जा रहा है। सड़क मार्ग को शीघ्र ही पूरी तरह से दुरुस्त

किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App