स्कोडा ऑटो ने लांच की नई कार रैपिड राइडर प्लस

By: Jul 16th, 2020 12:08 am

नई दिल्ली –  यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी नयी कार रैपिड राइडर प्लस लाँच करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ नयी कार लाँच की गयी है जो बीएस 6 इंजन है। नयी कार 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ईधन दक्षता में 14 फीसदी का सुधार हुआ है। उसने कहा कि इसमें सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुये डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर सहित कई नये फीचर दिये गये हैं। नयी कार में आराम और मनोरंजन पर भी जोर दिया गया है। यह कार स्मार्टलिंग प्रौद्योगिकी से लैस है कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को बगैर किसी परेशानी के छह वर्षाें तक बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से चार वर्ष की वारंटी, चार वर्ष रोड साइड असिस्टेंस सेवा और चार वर्ष का वैकल्पिक रखरखाव पैकेज शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App