सेंसेक्स 36,500 अंक के पार, निफ्टी में भी तेजी

By: Jul 9th, 2020 11:25 am

बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली थी. हालांकि, गुरुवार को बाजार की ये सुस्ती दूर हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 36,600 अंक के स्तर पर था.इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो 75 अंकों की बढ़त के साथ 10,800 अंक के करीब आ गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स के टाटा स्टील, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे. वहीं, टॉप लूजर में मारुति सुजुकी के अलावा टेक महिंद्रा, टाइटन, आईटीसी, टीसीएस और बजाज ऑटो शामिल हैं.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल, एसबीआई ने कहा है कि उसके केंद्रीय बैंक की कार्यकारी समिति ने यस बैंक के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में 1,760 करोड़ रुपये तक के अधिकतम निवेश के लिये मंजूरी दे दी है. इससे पहले, यस बैंक ने मंगलवार को कहा था कि उसे बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति से एफपीओ के जरिये कोष प्राप्त करने की अनुमति मिल गयी है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App