शाबाश… कोई डाक्टर, तो कोई बनेगा इंजीनियर

 ऊना-हमीरपुर-बिलासपुर में सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, बच्चों-अध्यापकों-अभिभावकों को लगा बधाइयों का तांता

हमीरपुर-हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर ने एक बार फिर सीबीएसई के जमा दो के परीक्षा परिणाम के जरिए साबित कर दिया कि हम क्यों दूसरे स्कूलों से बेहतर हैं। वहीं, स्कूल के छात्र कोई डाक्टर, तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। स्कूल के छात्रों ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सबको पीछे छोड़ते हुए बारहवीं सीबीएसई का परिणाम शत-प्रतिशत रहा,  जिसमें विज्ञान विषय में 11 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। 62 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 96 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। बात अगर कॉमर्स की करें, तो दो छात्र 90 प्रतिशत से ऊपर रहे तथा 11 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। टॉप टेन छात्रों में विज्ञान विषय में अनमोल और शालिनी ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान झटका, अंचित 96.2 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं कनक तथा नमन 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नयना ने 95.8 प्रतिशत सिमरण ने 95.8 प्रतिशत, नैनसी ने 95.4 प्रतिशत, साकेत ने 95.2 प्रतिशत, ईशा ने 95.2 प्रतिशत तथा स्तुति ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें, तो आयुष्मान सिंह ठाकुर ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, दावा डोलमा ने 91.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अनन्या डोगरा ने 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस असवर पर विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, सह चेयरपर्सन सीपी लखनपाल विद्यालय निदेशक ई. पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल, एवं प्रधानाचार्य अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने सभी छात्रों उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।