सिरमौर के पहाड़ी इलाकों में क्यों महंगा है आलू

By: Jul 13th, 2020 11:01 am

सब्जियों का राजा कहे जाने वाला आलू पिछले करीब पांच वर्षों की तुलना में इस समय अपने उच्चतम स्तर पर है। जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में आलू की नकदी फसल तैयार हो चुकी है। खेतों में आलू निकालने का दौर शुरू हो चुका है। इस वर्ष कई वर्षों के बाद आलू के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जिला के नौहराधार, चौरास, देवामानल व लानाचेता में किसान हर वर्ष आलू की फसल का उत्पादन खेतों में बड़े पैमाने पर करते है, मगर किसानों ने इस वर्ष आलू की फसल को कम ही लगाया है, क्योंकि हर वर्ष कम दाम मिलने के चलते किसानों का आलू की फसल से मोह भंग हो चुका है। दूसरी तरह बाजार में आलू का बीज का भाव तेज होने के कारण भी किसानों ने यह फसल लगाना कम किया है। जानकारी के अनुसार जिला के इन क्षेत्रों में इस वर्ष मात्र 50 से 80 एकड़ में ही आलू की फसल को उगाया है, जबकि पहले यह आलू की फसल लगभग 150 से 200 एकड़ जमीन में आलू का उत्पादन हुआ करता था। इस समय मंडियों में आलू का भाव 20 से 25 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।

रिपोर्टःनिजी संवाददाता,नौहराधार


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App