सितंबर की परीक्षा में नए छात्रों को मौका

By: Jul 4th, 2020 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने कोरोना संकट को देखते हुए अब राज्य के छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है। राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के आठवीं, दसवीं व जमा दो की सितंबर में होने वाली परीक्षाओं में नए छात्रों को भी प्रवेश करने का मौका मिलेगा। सितंबर की परीक्षा के लिए छात्र अभी से अध्ययन केंद्रों में माध्ययम से ऑनलाईन एसओएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें फ्रेश और डायरेक्ट एडमिशन नए छात्रों को प्रदान की जाएगी। छात्रों को चार से लेकर 18 जुलाई तक दाखिले का मौका दिया गया है, उसके बाद लेटफीस के साथ छात्र आवेदन कर सकते हैं। उसमें 250 के साथ 25 जुलाई व 500 रुपए लेट फीस के साथ 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें मार्च 2009 व उसके बाद फेल होने वाले उम्मीदवार, दो वर्ष के एजुकेश गेप वाले, एडिशनल सब्जेक्ट, रि-अपीयर और इंप्रूवमेंट के लिए भी दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App