सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत सात पर दर्ज हुआ केस

By: Jul 14th, 2020 12:08 am

शिमला – छोटा शिमला पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर समेत सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर दिए हैं। अहम बात यह है कि इन पर डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 269 भी लगी है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई का प्रावधान है। दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को शिमला स्थित सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। ऐसे में उनके खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज कर दिए हैं। जिन नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं, उनमें कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जेनब चंदेल, जिला शिमला अध्यक्ष यशवंत छाजटा, सुशांत कपरेट व धर्मपाल के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने सुबह साढ़े 12 बजे सचिवालय के बाहर धरना दिया व प्रदर्शन किया। इनकी मांग थी कि हिमाचल में पर्यटकों का आगमन बंद किया जाए और सरकार ने जो फैसला लिया है, उसे वापस लिया जाए। बाहर से आने वाले लोग यहां पर संक्रमण फैला सकते हैं, जिससे हिमाचल के लोगों पर खतरा रहेगा। छोटा शिमला पुलिस ने यातायात अवरुद्ध करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के खिलाफ धाराएं लगाई हैं। सात कांग्रेस नेताओं पर धारा 341, 143, 269 व 188 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को अपना ज्ञापन भी भेजा और बाद में जिलाधीश को भी ज्ञापन सौंपा। इस पर सीएम ने भी कांग्रेस पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने का आरोप लगाया और हिमाचल के लोगों को यहां आने से रोकने का आरोप लगाते हुए खूब तल्खी दिखाई। उधर, कांग्रेस नेताओं पर बनाए गए मामलों को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह विपक्ष को दबाने की साजिश है, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है और आगे भी इस तरह की लड़ाई जारी रहेगी। हिमाचल के खिलाफ सरकार जिस तरह के फैसले ले रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी, उसे कोई नहीं रोक  सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App