सोलन में फुल कैपेसिटी में दौड़ेंगे ऑटो

By: Jul 13th, 2020 12:02 am

सोलन-सोलन शहर में सोमवार से सभी ऑटो फुल कैपेसिटी से दौड़ेंगे। बसों में शत-प्रतिशत सवारियों को बैठने के आदेशों के बाद शूलिनी ऑटो रिक्शा आपरेटर्स यूनियन ने यह निर्णय अपने स्तर पर लिया है। यूनियन का कहना है कि ऑटो चालकों को अपने परिवार के पालन-पोषण में कठिनाई आ रही है और उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने अपनी इस मांग को प्रशासन व विभाग तक भी पहुंचाया, लेकिन वहां से आदेश जारी होने में हो रहे विलंब के बीच यूनियन ने तीन सवारियों को बैठाने का मन बनाया है। हालांकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर जल्द ही सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है। गौर रहे कि शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले ऑटो सोलन में आवाजाही के लिए सबसे सुगम साधन है। शहर में करीब 300 ऑटो हैं जो सोलन की लगभग पांच से सात किलोमीटर की परिधि में लोगों को यातायात की सुविधा प्रदान करते हैं। लॉकडाउन के दौरान ये सभी ऑटो भी बंद पड़े थे और उन्हें आजीविका का संकट पैदा हो गया था। हालांकि अनलॉक-एक आरंभ होते ही ऑटो चालकों को भी चलने की परमिशन दी गई थी और उन्हें दो सवारियों को बैठाने के आदेश दिए गए थे। शूलिनी ऑटो रिक्शा आपरेटर्स यूनियन का कहना है कि उनके साथ दोगला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। जब बस में फुल कैपेसिटी से सवारियां बैठ सकती हैं तो ऑटो में क्यों नहीं। इस मांग को लेकर यूनियन ने एक ज्ञापन आरटीओ सोलन को भी दिया है। लेकिन निर्णय लेने में हो रही देरी के बीच यूनियन ने सोमवार से फुल कैपेसिटी में सवारी बैठाने का फैसला किया है। उधर, विभागीय सूत्रों की मानें तो ऑटो चालकों की इस मांग को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। प्रबल संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को इस बारे में सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App