सोलन से कोविड जांच को भेजे 326 सैंपल

सोलन-सोलन जिला से शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 326 व्यक्तियों के रक्त नमूने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 326 रक्त नमूनों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 50, नागरिक अस्पताल बद्दी से 39, ईएसआई काठा से 50, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 38, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 31, नागरिक अस्पताल अर्की से 21 तथा ईएसआई परवाणू से 63, ईएसआई बरोटीवाला से 17 तथा ईएसआई झाड़माजरी से 17 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस भेजे गए 438 सैंपल में से पांच सैंपल जांच प्रक्रिया में हैं। शेष सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिला में अभी तक 111 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से वर्तमान में 49 व्यक्ति कोविड एक्टिव हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से ईएसआई काठा में 15, नौणी में पांच, श्रमिक छात्रावास नालागढ़ में 24 का उपचार किया जा रहा है। मानकों के अनुसार चार कोरोना रोगियों का उपचार घर पर किया जा रहा है। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय शिमला भेजा गया है। उन्होंने कहा जिला में वर्तमान में 1850 लोगों को घर पर तथा 402 को विभिन्न व्यक्तियों को विभिन्न संस्थानों में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।