सऊदी अरब में कोरोना से जीतकर लौटा युवक, समाजसेवी चंद्रमोहन के प्रयास लाए रंग, आज लौटेगा गांव

By: Jul 16th, 2020 12:06 am

धर्मपुर – सोशल मीडिया में सहायता की गुहार लगाकर सुर्खियों में आए कोरोना पीडि़त मनोज कुमार की लंबे इंतजार के बाद स्वदेश वापसी हो गई है। 29 अपै्रल से रियाद में फंसा मनोज अब अपने वतन पहुंचेगा। मनोज कुमार की सुध न तो प्रदेश सरकार ने ली और न ही केंद्र सरकार, लेकिन सरकाघाट के समाज सेवी चंद्रमोहन शर्मा के प्रयासों से अब मनोज की वापसी संभव हो सकी है। बता दें कि धर्मपुर की टौर जाजर पंचायत के चौकी गांव का रहने वाला मनोज कुमार पुत्र दुनी चंद सऊदी अरब के रियाद में एक कंपनी में काम करता था, जहां वह कोविड-19 की चपेट में आ गया था। 29 अप्रैल को उसे वहीं एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी दौरान कंपनी ने उससे नाता तोड़ लिया। वह दो दिनों तक भूखा रहा और गंदा पानी पीकर दवाई खाता रहा। तंग आकर मनोज ने एक वीडियो बनाकर अपनी सारी व्यथा सोशल मीडिया पर डाल दी। उसके बाद कंपनी ने उसे लेमन राइस, नूडल्स और बीफ के कुछ पैकेट भेजे तथा भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप पर रहने के लिए कमरे की व्यवस्था की। मनोज कुमार की हालत देखकर पिंगला के बैरा निवासी समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने सऊदी अरब में फंसे मनोज सहित अन्य भारतीयों की सहायता का बीड़ा उठाया और उनके प्रयासों से बुधवार को तीन लोग अपने देश पहुंचे, जिनमें मनोज भी शामिल है। दो युवकों के टिकट का खर्चा भी चंद्रमोहन ने वहन किया।

धन्यवाद ‘दिव्य हिमाचल’

मनोज के पिता दुनी चंद ने बताया कि मनोज और उसके दो साथी बुधवार रात नौ बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह गुरुवार सुबह आठ बजे तक अपने गांव पहुंचेगा। उन्होंने लगातार संपर्क बनाए रखने और इस मामले को उठाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’  का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App