स्टेज कार्यक्रम करने की परमिशन दे सरकार

By: Jul 16th, 2020 12:10 am

कोरोना का कहर…. चंबा में लोक गायकों ने अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, कैसे करें परिवार का पालन

चंबा-जिला चंबा लोक गायकों ने विशेष शर्तों के आधार पर प्रशासन से कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग उठाई है। लोक गायकों का तर्क है कि लॉकडाउन होने की वजह से कामकाज ठप होने से परिवार के पालन-पोषण में दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शादियों सहित अन्य समोराहों को आयोजित करने के लिए छूट दी गई है, लेकिन अभी तक स्टेज कार्यक्रमों व जागरण के जरिए रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वाले लोकगायकों को राहत प्रदान नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि लोक गायकों को भी कार्यक्रम करने की छूट दी जाए। इसके लिए सरकार जो भी मापदंड तय करेगी उसका पूरी तरत से पालन किया जाएगा। इस आशय की मांग को लेकर चंबा लोकगायक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई संगठन के प्रधान काकू राम ठाकुर ने की। लोक गायक व कलाकार काकू राम ठाकुर, मोहम्मद खान, बबली देवी, अशोक कुमार, मनोज कुमार, अजय, नरेश, थापा सिंह, रवि कुमार, चैन लाल व हरीश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जहां देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है वहीं कलाकारों को कारोबार ही खत्म हो गया है। प्रदेश में होने वाले मेले व त्यौहारों पर रोक लगाई गई है, जिसकी वजह से कलाकारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर कलाकारों को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती तो उन्हें आर्थिक पैकेज जारी कर राहत प्रदान की जाए। इससे पहले चंबा जिला के लोकगायकों ने एकमंच पर एकत्रित होते हुए वरिष्ठ लोकगायक उमेश ठाकुर की मौजूदगी में चंबा लोकगायक संगठन का गठन भी किया गया। संगठन की कमान नामी लोकगायक काकू राम ठाकुर को सौंपी गई। इसके अलावा विजय उर्फ लक्की उपप्रधान, सुनील शास्त्र सचिव, मोहम्मद खान कोषाध्यक्ष, मीरा सोनी सह सचिव व प्रेस सचिव मनोज कुमार, ऋषभ, रमेश कुमार व विकास मांडला को नियुक्त किया गया है। कर्ण सिंह राणा, मनोज कुमार उर्फ मनु, विजय कुमार, सुभाष प्रिंस, हरिंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, जगदीश सोनी व राजेंद्र सिंह को सदस्य के तौर पर स्थान दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App