सुजानपुर में कब बनेगी गोशाला, उठने लगे सवाल

सुजानपुर-सुजानपुर बाजार में आवारा पशुओं की समस्या का हल निकालने में प्रशासन एवं नगर परिषद पूरी तरह फेल हुए है। यही कारण है कि मुख्य बाजार, बस स्टैंड, गली-मोहल्लों में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन्हें कहां रखा जाए इसकी क्या व्यवस्था है। तमाम बातें शून्य हैं। हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रदेश की सभी नगर परिषद, नगर निकाय, ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए थे कि आवारा पशुओं के लिए गोसदन में गोशाला का निर्माण करें। वहां पर इन्हें रखे, लेकिन नगर परिषद सुजानपुर में गोशाला कहां है अगर इसे बनाया गया है, तो इसमें पशुओं को क्यों नहीं रखा जा रहा। अगर यहां नहीं बनी है, तो अब तक क्यों नहीं बनी है, क्यों उसके भवन का आधा अधूरा कार्य छोड़ा गया है।  तमाम बातों पर सवालिया निशान बना हुआ है। वर्तमान में स्थिति यह है कि बाजार में ग्राहक कम और लंबी लाइनों में पशु घूमते हुए नजर आते हैं, जो कब किसी हादसे को अंजाम दे दे कुछ कहा नहीं जा सकता है।  सुजानपुर शहर की यह व्यवस्था सबको दिखाई देने के बावजूद नजरअंदाज की जा रही है, जो हैरानी का कारण है।