सुंडी के शिकंजे में मक्की की फसल किसान बोले, ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगे

By: Jul 27th, 2020 5:10 am

हिमाचल में इस बार मक्की की फसल पर एक के बाद एक आफत टूटकर पड़ रही है। किसान पहले ही अंग्रेजी खाद न मिल पाने से तंग हैं, और अब सुंडी ने फसल को जकड़ लिया है। प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व चंबा से किसान ऐसी शिकायतें कर रहे हैं।  सुंडी के कारण फसल बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि विभाग की ओर से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है। इस मसले को पहले भी  दिव्य हिमाचल उठा चुका है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ऊना के हरोली में  जिला  कृषि अधिकारी ऊना संतोष शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने दौरा किया।  कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों की इन समस्याओं को सरकार व विभाग के समक्ष  उठाया जाएगा। खैर ऊना की तरह ही अन्य जिलों में भी अफसरों के फील्ड में आना होगा,तभी किसानों की समस्या का कुछ हद तक समाधान होगा

रिपोर्टः सिटी रिपोर्टर, ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App