स्वयंसेवियों ने ग्रामीण मजदूरों को बांटे मास्क

बंजार- प्रदेश में लॉकडाउन में ढील के चलते विकासात्मक कार्य शुरू हो चुके हैं। जिला के विभिन्न गांवों में ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत भूमि सुधार संबंधी कार्य तथा अन्य कार्य फिर से पटरी पर आ गए हैं। इससे ग्रामीण मजदूरों को रोजगार के अवसर मिल रहा है, प्ररंतु इस वैश्विक महामारी के समय सामाजिक दूरी और मास्क ही सुरक्षा के एकमात्र साधन हैं। इसी दिशा में कार्य करते हुए महाविद्यालय बंजार के स्वयंसेवियों ने विकासात्मक कार्यों में संलग्न ग्रामीण मजदूरों को हैंडमेड मास्क बनाकर  वितरित किए। तहसील बंजार के ग्राम पंचायत खाबल की युवा व जागरूक वार्ड पंच चिंता चौहान ने स्वयंसेवियों से मास्क बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से बात की थी और स्वयंसेवियों को कपड़ा भी दिलवाया था। स्वयंसेवियों ने यथाशीघ्र  डेढ़ सौ मास्क बनाकर वार्ड पंच चिंता को भेंट किए तथा उन्हें वितरित करने में मदद भी की स्वयंसेवियों ने ग्राम पंचायत खाबल के विभिन्न गांवों शलाड़, बागी, चलाउड़ी, जनाल, शाउठ, लूहारडा, थाच इत्यादि गांवों में जाकर जरूरतमंदो को हैंडमेड मास्क वितरित किए। इन मास्क को बनाने और वितरित करने में महाविद्यालय के स्वयं विद्या, छाया, यशवनी, दीपिका, किशोर और डिंपल ने सक्रिय भूमिका निभाई।