टांडा रैफर गर्भवती की 108 में डिलीवरी

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

दौलतपुर में तबीयत खराब होने पर ईएमटी-पायलट ने करवाया प्रसव

देहरा, गरली, परागपुर-जिला कांगड़ा के  सिविल अस्पताल देहरा से टीएमसी के लिए  रैफर गर्भवती महिला की दौलतपुर में 108 एंबुलेंस में डिलीवरी होने का  मामला सामने आया है। खास बात यह है कि 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी  पवन और पायलट रविकांत ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवा दिया। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक मामला देहरा विस क्षेत्र के मानगढ़ की गर्भवती महिला देवा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार का है।  शनिवार सुबह इसके परिजनों ने गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया, जहां पर नाइट ड्यूटी पर मेडिकल आफिसर डा. गौरव कुमार ने महिला को एडमिट कर लिया । जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि सिविल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट न होने के कारण महिला को  शनिवार सुबह देहरा से टांडा रैफर कर दिया गया। यहां 108 के ईएमटी पवन पवन कुमार ने बताया कि उक्त गर्भवती महिला टांडा ले जाते समय दौलतपुर के पास महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।  ईएमटी पवन कुमार  ने सूझबूझ का   परिचय देते हुए एंबुलेंस में सफल प्रसव करवा दिया। इस बारे में सीएमओ कांगड़ा डा गुरुदर्शन गुप्ता का कहना है कि 108 में ईएमटी द्वारा जो प्रसव करवाया गया है, उसमें जच्चा. बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं दोनों टांडा में उपचाराधीन है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App