टैक्सी लगाने का टेंडर रद्द

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

आतमा प्रोजेक्ट में आवेदन करने वाला कोई नहीं कर पाया कंडीशन पूरी

हमीरपुर – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आतमा) कार्यालय के लिए टैक्सी लगाने का टेंडर काफी असमंजस के बाद आखिरकार रद्द कर दिया गया। टेंडर भरे जाने से लेकर खुलने तक के समय में कई तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। बताया जा रहा है कि टेंडर के लिए आवेदनकर्ता निर्धारित की गई टर्म एंड कंडीशन पूरी नहीं कर पाए। ऐसे में आखिरकार संबंधित एजेंसी को टेंडर ही रद्द करना पड़ा। टेंडर भरने वालों को उनकी सिक्योरिटी की राशि भी वापस देने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले टेंडर को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। कभी कहा जा रहा था कि टेंडर देने में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही, तो कभी जमा की गई सिक्योरिटी वापस न दिए जाने की बातें सुनने को मिलीं। जानकारी के अनुसार गुरूवार यानी की दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक टेंडर भरने का समय दिया गया था। इसके बाद इसी दिन शाम को तीन बजे टेंडर खोला जाना था। दोपहर तक कई लोगों ने टेंडर भर दिया, लेकिन टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने के चलते टेंडर पूरा नहीं हो पाया। हालांकि टेंडर को लेकर कुछ विवाद जरूर पैदा हो गया। कुछेक आवेदनकर्ताओं का कहना था कि सिक्योरिटी के तौर पर जमा की गई राशि को देने से मना किया जा रहा है। सिक्योरिटी के तौर पर इन्होंने पांच हजार रुपए तक की एफडी जमा करवाई है। हालांकि इन सभी बातों को संबंधित विभाग ने सिरे से खारिज करते हुए सिक्योरिटी की राशि वापस आवेदनकर्ताओं को देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदनकर्ता टैक्सी लगाने के लिए निर्धारित मापदंड पूरे नहीं कर पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App