टमाटर के तीन सौ क्रेट लेकर चलता बना राजस्थान का शातिर, बल्ह कठयाल में ठगी, चार धरे

By: Jul 18th, 2020 4:11 am

बल्ह के कठयाल गांव से राजस्थान का शातिर टमाटर के 300 क्रेट लेकर चंपत हो गया है। इस हैरानी भरे मामले को लेकर किसान सभा अब मुखर हो गई है। किसान सभा ने  नायब तहसीलदार के जरिए  डीसी मंडी और बल्ह के एसडीएम को  ज्ञापन भेजा है। किसान सभा के अध्यक्ष परस राम ने बताया कि दो जुलाई को आरोपी  व्यापारी ने कठयाल गांव के रोहित से टमाटर के तीन सौ क्रेट खरीदे और जब रोहित पेमेंट लेने के लिए टमाटर के व्यापारी के पास होटल मे पहुंचा तो वह वहां से निकल चुका था। टमाटर की इस खेप की कीमत अढ़ाई लाख है। बार बार फोन करने के बाद हब आरोपी कारोबारी  पैसे लेने के लिए राजस्थान बुला रहा है। बहरहाल बल्ह थाना में भी शिकायत की गई है। उधर, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को धर लिया है।

रिपोर्टः कार्यालय संवाददाता, नेरचौक

टमाटर ने चमकाए किसानों के चेहरे

धीरा— गर्मियों के दौरान हुई बेमौसमी बरसात ने यूं तो किसानों की बर्बाद होती फसल को लेकर नींद उड़ा दी थी, परंतु पन्नापर और कुरल मैं टमाटर की बंपर पैदावार ने क्षेत्र के टमाटर उत्पादक किसानों को उत्साहित कर दिया है और बंपर पर और टमाटर की बंपर पैदावार से  किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है। टमाटर की अच्छी पैदावार से किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने की उम्मीद है उम्मीद है। क्षेत्र के युवा एवं शिक्षित संदीप कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने भी खुशी जताई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App