तूफान…हमीरपुर में बत्ती गुल

By: Jul 6th, 2020 12:22 am

आधी रात आए तूफान से जिला कई गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप

हमीरपुर –आधी रात को मचे तूफान के कोहराम ने हमीरपुर जिला के कई गांवों की बत्ती गुल कर दी। बिजली बोर्ड के खंभे कई जगहों पर उखड़ गए तथा कई पोल बीच से टूट गए। बादलों की तेज गर्जना के बीच चले डरावने अंधड़ से जिलावासी भी सहम गए। इसी बीच अचानक कई क्षेत्रों की विद्युत सप्लई ठप्प हो गई। कई गांवों में रविवार सुबह दस बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। कारण यही बताया जा रहा है कि आंधी की वजह से पेड़ की बड़ी टहनियां बिजली लाइनों पर गिर गई हैं। जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। जाहिर है कि करीब आठ जुलाई तक मौमस के खराब रहने की बात मौसम विभाग की तरफ से कही गई है। रात के समय ही हमीरपुर में तूफान का तांडव देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले भी आधी रात को बारिश व तेज तूफान ने लोगों को डरा दिया था। बीते शनिवार को भी रात के समय कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। आगामी तीन दिनों तक भी आंधी तूफान, आसमानी बिजली की संभावनाओं सहित तेज बारिश की चेतावनी है। विद्युत विभाग के अनुसार शनिवार रात को तूफान के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल टूट गए हैं तथा कुछेक जगहों पर पोल उखड़ गए हैं। ऐसे में फील्ड कर्मचारी दिन भर इनके मरम्मत कार्य में जुटे रहे। बिजली आपूर्ति लगभग सभी क्षेत्रों की बहाल कर दी गई है। बोर्ड की माने तो अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। पहले फील्ड कर्मचारियों को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए कहा गया है। इसके उपरांत तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन होगा। बताया जा रहा है कि नुकसान का आंकड़ा काफी अधिक होगा। फिलहाल जो भी हो जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी, उनमें बिजली सुचारू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App