तूफान का तांडव; छतें उड़ीं, बत्ती गुल

By: Jul 6th, 2020 12:22 am

 रिवालसर में शनिवार रात बिगड़े मौसम के तेवरों ने डराए लोग, एचटी-एलटी लाइनें टूटीं

रिवालसर  –दूसरी बार आए आंधी-तूफान ने रिवालसर  क्षेत्र में फिर से तबाही मचाई है, जिससे विद्युत विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। गत रविवार रात को आए भारी आंधी तूफ ान से हुए नुकसान से विभाग अभी उबर नहीं पाया था कि शनिवार रात 11 बजे के करीब फिर से बारिश और तूफान ने विद्युत विभाग की परेशानी और बढ़ा दी है। सहायक अभियंता विद्युत उपंडल रिवालसर बीआर शर्मा ने बताया कि कोठी संभाग के अंतर्गत आंधी तूफान से एचटी व एलटी लाइनें टूट गई हैं, जिससे करीब नौ विद्युत ट्रांसफार्मरों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है।  इसके साथ बरस्वान, लेदा, हल्यातर  में भी बिजली की तारें टूटने से  दर्जनों परिवारों के घर अंधेरा छा गया है। वहीं तूफान ने लोगों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है, दर्जनों पेड़ धराशाई हुए हैं। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिध्यानी के अंतर्गत डहणु गांव में देविंदर कुमार पुत्र टेकचंद के मकान की स्लेटपोश छत उड़ा दी, जो उड़कर पड़ोसियों के मकान पर जा गिरी, जिससे उनके दो रसोईघरों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित परिवार के सदस्यों को अंधेरी रात में बारिश व तूफान में बिना छत के रात काटने पर मजबूर होना पड़ा है। प्रशासन की ओर से हलका पटवारी ने मौके पर आकर नुकसान का जायजा लिया है तथा प्रभावित परिवार को तिरपाल देने की बात कही है। पंचायत प्रधान इंद्रवीर ने मौके का दौरा कर प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन से आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App